Independence Day 2020

स्वतंत्रता दिवस का महत्व: दशकों से गुलामी की जंजीर में जकड़े भारत के लिए अंग्रेजों से स्वतंत्रता प्राप्त करना इतना आसान नहीं था। संघर्ष चलता रहा। बहादुर सेनानी अपने प्राणों की बाजी लगाते रहे, शहीद भी हुए लेकिन हार नहीं मानी।अपने दृढ़ हौसले के बूते उन्होंने अंग्रेजों की नाक में दाम कर दिया और भारत छोड़ने पर मजबूर किया। स्वतंत्रता की लड़ाई में शामिल सेनानियों ने अपने परिवार की चिंता नहीं की, उन्हें पूरे भारत की चिंता थी।

15 अगस्त को हम अपने स्वतंत्रता की वर्षगांठ तो मनाते ही हैं, साथ ही उन तमाम सेनानियों को भी याद करते हैं, जिनकी बदौलत हमें यह दिन नसीब हुआ। महात्मा गांधी, सुभाष चंद्रबोस, भगत सिंह, जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभाई पटेल समेत तमाम सेनानियों के अथक प्रयास का नतीजा ही था कि अंग्रेज भारत छोड़ने पर विवश हुए।

इस दिन का इसलिये भी खास महत्व है कि स्वतंत्रता के बाद से भारत लगातार तरक्की की सीढ़ियां चढ़ता रहा है और पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान कायम की है। देश विकास के रास्ते पर है। भारत की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लोकतांत्रिक देशों में होती है। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अमर शहीदों को याद करते हुए अपने कर्तव्यों को भी याद करना चाहिए और मंथन करना चाहिए कि हम किस तरीके से देश की उन्नति के लिए अपना योगदान दे सकते हैं। ताकि उन अमर शहीदों का सपना साकार हो सके, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपनी जान गंवाई थी।